वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा वर्कशॉप द्वारा अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट..

0
99

दिनाँक 29 जनवरी 2018 को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा वर्कशॉप द्वारा एक दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जो प्रात: 8 बजे प्रारम्भ हुआ और रात्रि 12.30 पर इसका समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मंडल सचिव श्री एस डी धाकड़ द्वारा किया गया और समापन मुख्य अतिथि जोनल कार्यकारी अद्यक्ष श्री सी एम उपाध्याय के द्वारा सम्पन्न हुआ। उस समय कोटा वर्कशॉप शाखा के सचिव श्री वी एन कश्यप, उपाद्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, उपाद्यक्ष श्री लेखराज पांडेय, श्री दिनेश शर्मा, श्री जगदीश आदि संघ के कार्यकर्ता उपस्थिति थे। टूर्नामेंट के फाइनल में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें  जयपुर की टीम, हरियाणा के आर के क्लब को 2-1 से हराकर विजेता बनी।

Leave a Reply