सीआरएमएस की लोको रनिंग शाखा, युवा मंच द्वारा

0
331

होली मिलन समारोह संपन्न

सीआरएमएस लोको रनिंग ब्रांच के युवा मंच ने मुंबई में एक नए प्रयोग की शुरुआत होली स्नेह सम्मेलन के रूप में की। जिसमें मुख्यालय के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर, महामंत्री प्रवीण बाजपेयी व उपाध्यक्ष अमित भटनागर के साथ मंडल की अनेकों ब्रांच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। सीआरएमएस के समर्पित कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति में होली के संदर्भ में हास्य कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मण शर्मा ने तथा संचालन वरिष्ठ कवि मोटरमैन सत्यदेव विजय ने की। मंच पर उपस्थित कविगण रामस्वरूप शर्मा, रामस्वरूप साहू, संजय द्विवेदी, राजेश टैगोर, योगेश मिश्र, आर.एन. त्रिपाठी ने होली के मस्त अंदाज में अपनी चुटीली रंगारंग कविताएं पेश कर जनसमूह को लगातार दाद देने को मजबूर कर दिया। विशेष बात यह है कि से सारी प्रतिभाएं रेल से ही जुड़ी हैं। सीआरएमएस अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर ने बेहद प्रसन्न चित हो कर सभी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और आशीष दिया।

Leave a Reply