सोनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी बोगी बनी बर्निंग ट्रेन

0
18
डीआरएम ने दिए जांच के आदेश
वैशाली, सोनपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ट्रेन की बोगी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आधे घंटे के अंदर ही पूरी बोगी जलकर राख हो गई। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। बोगी इंजीनियर विभाग की है और सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। मौके पर पहुंचे सोनपुर डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने कहा कि टीम गठित कर आग लगने की कारणों की जांच होगी। दरअसल, ये घटना तब हुई जब सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के नजदीक कैम्प कोच से लोगों ने धुंआ निकलते हुए देखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।

Leave a Reply