भुसावल मंडल ने स्वच्छ भुसावल का नारा दिया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत भुसावल में भी सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा ‘‘स्वच्छ भुसावल’’ का नारा दिया गया। मंडल अध्यक्ष श्री व्ही.के. समाधिया की अगुवाई में संघ ने स्वच्छ भुसावल के नारे को चरितार्थ करने का बीडा उठाया। इस मुहिम के तहत 8 मई को संघ कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा 10 मई को मुख्य बाजार भुसावल में यह मुहिम चलाई गई। सीआरएमएस के कार्यकर्ताओं की लगन और निस्वार्थ सेवा को देखकर कुछ राजनैतिक नेतागण भी सहयोग के लिए वहां पहुंचे इनमें उपनगर अध्यक्ष श्री युवराज लोनारी प्रमुख थे। उन्होंने सीआरएमएस की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहिम जारी रहेगी और नगर प्रशासन की ओर से हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा। श्री समाधिया के साथ सर्वश्री तोरण सिंह, एस.एस. चौधरी, के.एस. चौधरी, एस.बी. रामटेके, ए.एस. राजपूत, आई.डी. घोष, एम.एस. बहालकर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।