वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर दिनांक 01 मई 2017 को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय कोटा में ड्राइंग, निबन्ध लेखन एवं मेन्टल मैथ प्रतियोगिता के साथ साथ संगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है। प्रतियोगिताओं में विजेता उम्मीदवारों को पारितोषित भी किया जायेगा, पुरूस्कार वितरण सुश्री निर्मला सितलानी पूर्व प्राधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा, श्रीमती गायत्री सिसोदिया पूर्व पार्षद नगर निगम कोटा, मैडम एकता मिमरौठ, सहायक मण्डल इन्जीनियर मध्य कोटा के कर कमलों द्वारा किया जायेगा ।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मदजूर संघ के मण्डल सचिव एस डी धाकड ने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर बाल प्रतियोगितयों में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी, बच्चों की मानसिक बुद्धिमत्ता के लिए मेन्टल मैथ प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है जिसमें मानिसक क्षमता एवं गणित संबंधी 50 प्रश्नों का प्रश्न पत्र तैयार किया गया है जिसके लिए 01 घण्टे का समय दिया जायेागा, साथ ही निबन्ध प्रतियोगिताओं में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस शीर्षक पर निबन्ध लिखवाया जायोगा । प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु अब तक 43 रेल कर्मचारियों के बच्चों के आवेदन पत्र संघ कार्यालय को प्राप्त हो चुके है।
श्री धाकड ने यह भी बताया कि मई दिवस के अवसर पर संघ कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें कोटा मुख्यालय पर कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है, संगोष्ठी में मई दिवस के बारे में रेल कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी जायेगी साथ ही रेल कर्मचारियों की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया जायेगा।