वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल की टीआरडी शाखा की यूथ विंग की मीटिंग आज दिनांक 26.04.2017 को संघ के सभागार कोटा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्ष मण्डल यूथ अध्यक्ष श्री प्रशांत सिंह द्वारा की गई एवं इस अवसर पर मण्डल यूथ सचिव तथा जोनल उपाध्यक्ष कारखाना द्वारा नवगठित यूथ विग पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया तथा संघ का कार्य तन मन से करने हेतु प्रेरित किया। संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं टीआरडी शाखा के उपाध्यक्ष अब्दुल हनीफ ने बताया कि टीआरडी शाखा कोटा के विद्युत, पावर, टेलीकॉम एवं सिगनल विभाग में नये युवा कर्मचारियों की लगभग 100 से अधिक भर्तिया हो चुकी है, युवा साथी संघ की कार्यविधि एवं गतिविधियों से प्रेरित होकर संघ से जुडे है। युवा विंग की मीटिंग में युवा कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें युवा शाखा अध्यक्ष श्री सुमित चतुर्वेदी तथा श्री मोहम्मद कलीम को सचिव चुना गया है। श्री राकेश कुमार, नरेश कुमार, योगेश प्रजापत, शेरसिंह महावर, श्यामलाल शर्मा, लोकेश मीणा, जसवंत सिंह, हेमन्त कुमार तथा सीताराम गुर्जर को शाखा युवा कार्यकारिणी में चुना गया है।