गर्मी में रेलवे स्टेशन पर मिलेगा साफ-सस्ता पानी

0
341
गर्मियों में फरीदाबाद सेक्शन के रेलवे स्टेशनों पर पानी उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीन लगाने का प्लान तैयार किया गया है।
हालांकि, सेक्शन के सिर्फ 3 स्टेशनों पर ही ये मशीनें लगाई जाएंगी, इनमें फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल रेलवे स्टेशन शामिल हैं। जबकि, न्यूटाउन व असावटी के पैसेंजर इस सुविधा से वंचित रहेंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मशीनों की सिक्युरिटी को लेकर इन स्टेशनों पर कोई इंतजाम नहीं हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। प्लान हेडक्वॉर्टर भेज दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समर सीजन में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
फरीदाबाद व बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन ए क्लास स्टेशनों की लिस्ट में आते हैं। फरीदाबाद से रोजाना 20 हजार यात्री सफर करते हैं और 98 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें रुकती हैं। बल्लभगढ़ से 18 हजार पैसेंजर सफर करते हैं और 69 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें प्रतिदिन रुकती हैं। पलवल बी क्लास का स्टेशन है, जहां 22 हजार पैसेंजर सफर करते हैं और 62 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें प्रतिदिन रुकती हैं।
इन स्टेशनों पर पानी की व्यवस्था रेलवे मुश्किल से कर पाता है। गर्मियों में तो पानी को लेकर यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। ऐसे में वे पानी की बोतल खरीदने को मजबूर होते हैं, जिसका फायदा वेंडर उठाते है और 1 बोतल पर निर्धारित दाम से पांच रुपए ज्यादा तक लेते हैं। इससे निजात दिलाने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को सस्ता व साफ पानी मिल सकें। सीनियर डीसीएम हेमेंद्र कुमार का कहना है कि फरीदाबाद सेक्शन के फरीदाबाद व बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर 2- 2 और पलवल रेलवे स्टेशन पर 3 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाने का प्लान रिसीव हुआ है। अब आईआरसीटीसी संपर्क कर मशीनों को लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये रहेंगे दाम

300 एमएल 1रु. 2रु.
1/2 लीटर 3रु 5रु.
1 लीटर 5रु 8रु.
2 लीटर 8रु 12रु.
5 लीटर 20रु 25

Leave a Reply