रेल में यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए जून में एक ऐप लांच करने जा रहा है। इसमें यात्रियों बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।जल्द ही आपको ट्रेन से संबंधित सवालों का जवाब जानने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं रहेगी। जून माह से ट्रेन से संबंधित सभी सवालों के जवाब एक मेगा ऐप के जरिये मिल सकेंगे।
इस ऐप से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी, देरी, रद्द होने, रनिंग स्टेटस व सीट उपलब्धता की जानकारी भी मिल सकेगी। इस ऐप का नाम हिंदरेल हो सकता है। इसके साथ ही यात्री टैक्सी की बुकिंग, कुली सेवा, रिटायरिंग रूम, होटल और टूर पैकेज व खान-पान की सेवाएं भी बुक की जा सकेंगी। रेलवे इन सभी सुविधाओं को सेवा प्रदाताओं के साथ रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के आधार पर उपलब्ध कराएगा।
इसका नाम हिंदरेल रखा जा सकता है। इस मेगा ऐप में रेलवे के अब तक के सारे ऐप शामिल किए जाएंगे। भारतीय रेलवे एक ऐसा नया ऐप बना रहा है, जो कि ट्रेनों के के बारे में पूरी जानकारी देगा। इस ऐप से लोगों को सुविधा मिलने के साथ रेलवे की जेब भी भरेगी। ऐप से हर साल 100 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है। रेलवे में अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि उनको ट्रेनों के लेट होने जैसी सही जानकारी तक नहीं मिल पाती है। इसके अलावा इससे टैक्सी, लाने ले जाने की सुविधा, रिटायरिंग रूम, होटल, टूर पैकेज, ई-कैटरिंग और यात्रा से जुड़ी अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा। रेलवे को इस ऐप की सेवा प्रदाता कंपनियों से राजस्व की भी आमदनी होगी।