रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने जा रहा एक 24 साल का एक शख्स अपनी मूर्खता की वजह से बच गया। चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रेन उसके ऊपर से गुजर भी गई, लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई। यह वाकया 24 अप्रैल की दोपहर राजस्थान के दौसा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने अपनी आंखों से इस पूरी घटना को देखा और बाद में उसे जिंदा देखकर हर कोई हैरान था। दरअसल, ट्रेन को आते देख यह शख्स रेलवे ट्रेक पर लेटा तो जरूर पर कुछ इस तरह से कि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का ड्राइवर 2.10 मिनट पर दौसा रेलवे स्टेशन से चला था। लगभग 5 किलोमीटर के बाद उसने देखा एक आदमी रेलवे ट्रैक पर खड़ा हुआ है। त्रक्रक्क के एक अफसर ने बताया, ट्रेन के ड्राइवर ने लगातार हॉर्न बजाया पर उस शख्स ने उसे अनसुना कर दिया और रेलवे ट्रैक के बीच समानांतर (पैरेलल) लेट गया। ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की पूरी कोशिश की, पर ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के बाद वह उठा और वहां से चल दिया। शायद हड़बड़ाहट या डर की वजह से उसे समझ नहीं आया कि ट्रैक के बीच में इस तरह लेटने से उसे कोई नुकसान होगा। घटना के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया ताकि खुदकुशी की कोशिश करने की वजह का पता चल सके। त्रक्रक्क की एक टीम मौके पर पहुंची जो उसे अस्पताल ले गई। उसे सिर और हाथ पर मामूली चोटें आई हैं। अस्पताल के डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया, इस शख्स की पहचान कमलेश बैरवा के तौर पर हुई है जो दौसा से 10 किलोमीटर दूर बड़ा गांव का रहने वाला है। कुछ चोटों को छोडक़र, वह बिल्कुल ठीक है।