रेलवे स्टेशन में टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में लगने की झंझट से यात्रियों को जल्द निजात मिलेगी। इसके लिए रेलवे विभाग महोबा में तीन ऑटोमेटिक टिकट बेंडिंग मशीनें स्थापित कर रहा है। एक सप्ताह के अंदर मशीनें शुरू हो जाएगी। इससे एक क्लिक करने पर टिकट उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए एकल खिडक़ी संचालित होने से यात्रियों को टिकट लेने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। लंबी लाइन में लगने के चक्कर में तमाम यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती थी। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग ने यात्री सुविधाओं में इजाफा करते हुए तीन ऑटोमेटिक टिकट बेंडिंग मशीनें महोबा रेलवे स्टेशन को उपलब्ध करा दी है। यह मशीनें जल्द ही स्थापित की जाएगी। मशीनों की खासियत है कि मशीन में कहां से कहां जाना है इसको दर्ज करते ही टिकट का पैसा आ जाएगा। यह पैसा मशीन में रखते ही आपको टिकट मिल जाएगा। स्टेशन मास्टर वीपी पांडेय का कहना है कि तीन ऑटोमेटिक टिकट बेडिंग मशीनें आ गई है। जल्द ही इन्हें स्टेशन में स्थापित कराया जाएगा। मशीनें लगने से यात्रियों को सहूलियत होगी।
स्टेशन में लगेगी वाटर बेडिंग मशीन
रेलवे स्टेशन में अब यात्रियों को फिल्टर ठंडा पानी मिलेगा। इसके लिए रेलवे विभाग स्टेशन में वाटर बेंडिंग मशीन स्थापित करा रहा है। इस मशीन से तीन रुपये में एक लीटर व 10 रुपये में पांच लीटर ठंडा आरओ का पानी मिलेगा। मशीन स्थापित होने से यात्री स्टेशन में ट्रेन से उतरकर बेहद सस्ती दर में ठंडा पानी ले सकेंगे।