राजगीर-पटना रेलमार्ग पर छात्र राजद का हंगामा, स्थिति तनावपूर्ण

0
27
नालन्दा, रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर 23 जून को छात्र राजद ने सुबह से रेलवे स्टेशन पर हंगामा मचाया है। छात्रों ने रेल ट्रैक पर आगजनी और पथराव कर रेल परिचालन को बाधित कर दिया है। काफी संख्या में पहुंचे छात्रों ने पत्रकारों की जमकर पिटाई भी की है। छात्रों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को बिहारशरीफ में रोक दिया है।
छात्रों के हंगामे की वजह से इस रूट की कई ट्रेनें जहां-तहां रूकी हुई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है, जो छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उत्तेजित छात्र किसी की नहीं सुन रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग भी की है। हजारों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने पहले रैली निकाली और फिर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जमकर तोड़-फोड़ मचाई और हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि तीन साल से रेलवे में कोई वैकेंसी नहीं हुई है। आक्रोशित छात्रों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। बता दें कि रेलवे ने हाल ही में 50 हजार पदों को ख़त्म किया है, सिग्नल प्रणाली ट्रैकिंग में आधुनिकीकरण  के बाद कई पद अव्यवहारिक हो गए हैं, इसका पत्र भी सभी जोन को जारी हुआ है, उसे लेकर छात्र राजद व संगठन मुद्दा बना रहे हैं, आरा में भी कुछ दिन पहले यही बवाल हुआ था।

Leave a Reply