बरवाडीह के लंका गांव स्थित कोयल नदी के सूख जाने से रेलवे में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। रेलवे विभाग के द्वारा कोयल नदी में चैनल (नहर) बना कर किसी प्रकार स्टेशन के अलावा कॉलोनी में पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। यहां 16 मजदूर नदी में आधा किलोमीटर लंबा चैनल बनाने में लगे हुए हैं। प्रतिदिन बालू हटाकर पानी को रेलवे विभाग के बने कुआं में जमा किया जा रहा है। इसके बाद पानी की आपूर्ति की जा रही है। करीब दस साल से हर वर्ष गर्मी के दिनों में नदी में चैनल बनाने में लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन जल संकट के स्थाई निदान के लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है। पिछले साल जलापूर्ति के लिए कुआं निर्माण हुआ है। इधर रेलवे के कार्य अनुभाग अभियंता बी बसु ने कहा कि जब तक बारिश नहीं होती है, पानी के लिए नदी में चैनल बनाने में मजदूर लगे रहेंगे। पानी आपूर्ति के लिए रेलवे विभाग गंभीर है।

Leave a Reply