लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम
सुरक्षा भी प्रभु भरोसे
चंडीगढ़, सिटी ब्यूटीफुल के नाम से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला शहर चंडीगढ़ आने पर आपको यह शहर अपने कई खूबसूरत पहलुओं से रूबरु करवाता है। लेकिन आज के दौर में इस शहर में लोगों की सुरक्षा राम भरोसे है और स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को सुविधाएं न के बराबर हैं। शहर के रेलवे स्टेशन की हालत खस्ता है, स्टेशन पर आम लोगों को सुविधाओं के नाम पर केवल निराशा ही मिल रही है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सरकार हर साल वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए बहुत सारी घोषणाएं भी करती है। सरकारी दस्तावेजों में हर साल यहां योजनाओं के नाम पर करोड़ो रुपये भी खर्चे जाते है, और अधिकारी अपनी पीठ थपथपाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोडते है। लेकिन ये सभी दावे मात्र खोखले साबित हुए जब केंद्र की ओर से गठित पैसेंजर अमेनिटी कमेटी (यात्री सुविधा कमेटी) की टीम ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच के लिए केंद्र से आई पैसेंजर अमेनिटिस कमेटी की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। यात्रियों को इस वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं भी रेलवे मुहैया नहीं करवा पा रहा है, इसे लेकर भी कमेटी ने सवाल खड़े किए। अधिकारियों ने जांच में पाया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है। स्टेशन पर यात्रियों की चेंकिग के लिए कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था और ना ही कोई मेटल डिटेक्टर मशीन थी। स्टेशन पर लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे भी नॉन वर्किंग कंडीशन में पाए गए। वहीं, यात्रियों के लिए शौचालयो में भी गंदगी को लेकर भी अधिकारियो को काफी खरी खोटी सुनने को मिली।
कमेटी के सदस्य अशोक त्रिपाठी ने कहा की वो देश भर के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर जांच कर रहे है. यहां बहुत साड़ी खामिया पायी गयी है। अधिकारियों से इन खामियों को लेकर जवाब मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में सभी कमियों को दूर कर दिया जायेगा।