दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 9 अप्रैल की शाम चली पोर्न वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भारी रिएक्शन्स आये। रिएक्शन्स में यूजर्स ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लेते हुए कमेंट्स किए। कुछ ने रेलवे मंत्रालय का भी मजाक उड़ाया। FB पर एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की एलसीडी पर चला पोर्न वीडियो, भक्त जो कुंवारे ठहरे।
यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शन्स…
– एक यूजर ने FB पर लिखा कि दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर LED स्क्रीन पर चला पोर्न वीडियो ..फिर क्या लोगों ने जान बूझकर ट्रेन मिस कर दी !
– एक और यूजर ने लिखा कि अगर मेट्रो स्टेशन पर पोर्न वीडियो चलाने को, दिल्ली के लंदन बनने के दिशा में एक कदम मान लिया जाए, तो ये माना जा सकता है की सरजी अपने वादे पूरे करने की और अग्रसर है।
– एक यूजर ने लिखा कि रिपोर्टर– राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चल गया है, आप क्या कहेंगे? केजरीवाल– दोनों मिले हुये थे जी!
– FB पर एक यूजर ने लिखा कि #किसी_ने_देखी_क्या_वीडियो_मैं_देख_चूका #राजीव चौक(दिल्ली) मेट्रो #स्टेशन पर लगी हुई LED स्क्रीन में #पोर्न वीडियो चल गई, क्या #सीख दी जा रही?
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
आपको बता दें कि जून, 2015 में केरल के कल्पेट्टा शहर में भी ऐसी ही घटना हुई थी। जब बस स्टैंड पर ऐड फिल्मों के टेलिकॉस्ट के लिए लगे दो टीवी सेट्स पर 30 मिटन तक पोर्न फिल्में चलती रही।एडल्ट मूवी शुरू होने से बस स्टैंड पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। लड़कियों और महिलाओं समेत सभी लोगों ने स्टैंड खाली कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने केबल ऑपरेटर मंजूर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ आईपीसी-292 (पोर्न फिल्म का प्रदर्शन) के अलावा आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था।
वहीं राजीव चौक पर चले वीडियो के मामले में जांच में पता चला है कि पोर्न क्लिप को वहां मौजूद 3 लोगों ने चलाया था। इन लोगों ने मोबाइल को स्टेशन के Wi-Fi से कनेक्ट किया था। फिलहाल आरोपियों तलाश की जा रही है। कनॉट प्लेस में बना मेट्रो स्टेशन दिल्ली का सबसे बिजी मेट्रो स्टेशन माना जाता है। यह इंटरचेंज स्टेशन है। जहां ब्लू लाइन, येलो लाइन और एयरपोर्ट के लिए मेट्रो ले सकते हैं।