स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में विदेशी शराब के साथ तीन कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

0
186

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी

राजकीय रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एसी बोगी में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया। साथ ही इस आरोप में तीन कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, मुख्य सरगना फरार होने में सफल रहा। शराब बेड सीट में लपेट कर रखी गई थी। जब्त शराब में ऑफिसर्स च्वाइस की बोतल आर्मी कैंटीन की बताई गई है। नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 12566 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना राजकीय रेल थाना पुलिस को मिली थी।

रेल थानाध्यक्ष विनोद राम के नेतृत्व पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी की। इस क्रम में एसी बोगी संख्या एचए 1, एचए 2 और ए 1 के बाक्स को तोड़ कर शराब बरामद किया गया। इसमें 90 बोतल आफिसर्स च्वाइस, 11 बोतल रॉयल स्टैग और 2 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड शामिल है। इसमें एचए 1 का कोच अटेंडेंट समस्तीपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के मगरदही निवासी संतोष कुमार, 1 का कोच अटेंडेंट चकमेहसी निवासी भोला पासवान, बी 1 का कोच अटेंडेंट वारिसनगर थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव निवासी लक्ष्मण पासवान को गिरफ्तार किया गया। जबकि, शराब की खेप लाने वालों में मुख्य तस्कर एचए 1 कोच अटेंडेंट रुपेश ठाकुर भागने में सफल रहा। रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि लंबे समय से एसी बोगी से शराब की खेप की तस्करी की जा रही थी। फरार कोच अटेंडेंट रुपेश ठाकुर द्वारा शराब लोड किया गया था। शराब की सप्लाई जयनगर में की जानी थी। मामले की जांच की जा रही है। टीम में सब इंस्पेक्टर राज नारायण ¨सह, जय प्रकाश मंडल, सिपाही सुशील कुमार, मनीष कुमार, बलराम ¨सह, कमलजीत आदि शामिल रहे। रेल थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों और फरार मुख्य तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए मंडल कारा भेज दिया।

Leave a Reply