नोट बंदी का असर : रेलवे टिकटों की नकद बुकिंग में आया उछाल

0
190

पांच सौ और हजार के पुराने नोट बंद होने के बाद रेलवे और हवाई जहाज के टिकटों की बुकिंग में नकदी के लेनदेन में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

रेलवे की विंडो बुकिंग चार गुना तो हवाई जहाज की डेढ़ गुना तक बढ़ने की खबर है। इसी तरह पेटीएम के जरिए ऑफलाइन भुगतान में भी कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 50 हजार रुपये से अधिक के टिकट नकदी से बुक कराने वाले यात्रियों की निगरानी के आदेश दिए हैं।

रेलवे की विंडो बुकिंग अचानक बढ़ गई है। जहां आम तौर पर रेलवे के 58 फीसद टिकट आइआरसीटीसी के वेबसाइट के जरिये बुक कराए जाते हैं जिसमें ऑनलाइन पेमेंट होता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद आइआरसीटीसी की बुकिंग घट गई और विंडो बुकिंग में जबरदस्त उछाल आ गया। रेलवे के सूत्रों के अनुसार जहां रोजाना तीन लाख विंडो टिकट बुक होते थे, वहीं 16 नवम्बर को 12 लाख विंडो टिकटों की असाधारण बुकिंग हुई। इस विषय में पूछे जाने पर रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात मोहम्मद जमशेद ने कहा कि निश्चित रूप से विंडो बुकिंग में इजाफा हुआ है। अभी इसका सही आंकड़ा अभी देना मुश्किल है। लेकिन इस रुख के कारणों की जांच अवश्य कराई जाएगी।

Leave a Reply