जयपुर स्टेशन का प्लांट लगभग तैयार
जयपुर रेलवे स्टेशन पर कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र तैयार किया जा रहा है। यह संयंत्र कुछ ही दिनो में काम करना शुरू कर देगा। यहां रोजाना पांच टन कचरे से 150 किलोवाट बिजली तैयार होगी। यह बिजली रेलवे स्टेशन पर ही उपयोग में ली जाएगी।
इस तरह की सुविधा वाला यह देश का पहला स्टेशन होगा। दरअसल केन्द्र सरकार ने जयपुर और नई दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऐसे प्लांट लगाने की घोषणा की थी। इसमें से जयपुर वाला प्लांट लगभग तैयार है।
इस प्लांट में न सिर्फ रेलवे स्टेशन बल्कि आस–पास की काॅलोनियों का कचरा भी भेजा जाएगा। इससे स्टेशन के आस–पास के इलाके को कचरे से निजात मिलेगी। इस पर करीब 90 लाख रुपए की लागत आएगी। केन्द्र सरकार का उपक्रम राइट्स यह प्लांट लगाएगा।