वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ सप्ताह में रविवार की शाम कार्यालय प्रांगण में टीआरएस/आरएसटीआरडी शाखा ने बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता करवाई। इंजीनियरिंग शाखा ने रात आठ बजे से सुंदरकांड का पाठ किया। माताजी के भजन एवं कृष्ण लीला भजन भी प्रस्तुत किए गए। रात 10 बजे सुंदरकांड का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण से किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता (ए ग्रुप) 3 से 9 वर्ष एवं (बी ग्रुप) 9 से 14 वर्ष के बच्चों के दो ग्रुप बनाए गए जिसमें 25 बच्चों ने हिस्सा लिया। ए ग्रुप में देव जुनानिया ने प्रथम स्थान पाया। आयुष द्वितीय आनंदी कुमारी तृतीय रहीं। बी ग्रुप में सिमरन सिंह प्रथम रहीं। द्वितीय अनुराग कलोसियां व तृतीय पायल जाटव रहीं। अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इनमें अमनदीप यादव, श्रेया लोवंशी, अभिराज, पीयूष कुमार, अक्षत गुप्ता, अथर्व गुप्ता, दिव्यांशी सिंह, किशन सारसकर, कृष्णा पाठक, खुशी, आनंदी, स्तुति, असलम कुमार, प्रियांशी यादव, शर्लिन कौर, कृषिका खरे, आरोही खरे, मयंक कलोसिया एवं पीहू हैं।