बेहतर कार्य करने पर बयाना शाखा को मिला पुरस्कार

0
18

बयाना, रेलवे में बेहतर कार्य के लिए बयाना की वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा को जोन स्तर पर अव्वल रहने पर पुरस्कार स्वरूप शील्ड व गोल्ड मैडल मिला है। 4 अपै्रल (गुरुवार) को जबलपुर में रेलवे के जोन महाप्रबंधक संघ के सचिव खजान सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह व यूथ विंग के नरेन्द्र को अधिकतम बोनस व सदस्यता के लिए यह पुरस्कार दिया। शुक्रवार को संघ पदाधिकारियों के शील्ड लेकर वापस लौटने पर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए बैंडबाजों के साथ उनका मालाएं पहना कर स्वागत किया।

Leave a Reply