सिटी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू

0
197
पठानकोट, सिटी स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू कर रेलवे ने पठानकोट से यात्रा करने वाले यात्रियों को नव वर्ष का तोहफा दिया है। हालांकि, पिछले दिनों रेलवे के सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग की ओर से 23 दिसंबर को यह सुविधा शुरू करने की बात कही थी लेकिन सीनियर रेल टेल व स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके इसे समय अवधि से पहले ही शुरू कर शहरवासियों को अपने स्तर पर भी नव वर्ष का तोहफा दिया। अगले वर्ष कैंट स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को भी रेलवे की ओर से तोहफा दिया जाएगा। सिटी स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू होने की पुष्टि सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएंडटी यशवंत मीना ने की। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने बजट के दौरान देश के ए क्लास स्टेशन के यात्रियों को निशुल्क वाई-फाई सुविधा देने की बात कही थी। रेल मंत्री की घोषणा को पिछले वर्ष ही रेल मंत्रालय ने अमलीजामा पहनाते हुए सुविधा शुरू कर दी थी। फिरोजपुर रेल मंडल के लुधियाना, अमृतसर, जम्मूतवी, जालंधर व बङ्क्षठडा स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी थी जबकि, पठानकोट सिटी स्टेशन पर इसी वर्ष जुलाई में काम शुरू किया गया जिसे दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही पूरा कर लिया गया। पठानकोट रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वाई-फाई सुविधा शुरू होने के बाद स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर सफर करने वाला यात्री अपनी सीट पर ही बैठा सारी जानकारी हासिल कर सकेगा। इसके लिए यात्री से रेलवे किसी किस्म का कोई शुल्क नहीं लेगा। पठानकोट रेलवे स्टेशन से दिल्ली, संबलपुर, अहमदाबाद, जालंधर, जम्मूतवी, अमृतसर व जोङ्क्षगद्रनगर के लिए रोजाना सात से आठ हजार यात्री आवागमन करते हैं। कई बार पूछताछ केंद्र पर ट्रेन की जानकारी लेने के लिए ही काफी देर खड़े होना पड़ता हैं। लेकिन, वाई-फाई सुविधा शुरू होने के बाद मोबाइल से ही यात्री सभी प्रकार की जानकारियां ले सकेगा।
पहले एक घंटे में नेट चलेगा स्पीड से :अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर आने वाला यात्रा अपने मोबाइल से वाईफाई का ऑप्शन ऑन करेगा। इसके बाद जैसे-जैसे आप्शन आते रहेंगे उसे कनेक्ट करना है। पहले एक घंटा पूरी स्पीड के साथ नेट चलेगा उसके बाद धीरे-धीरे इसकी स्पीड कम होती रहेगी लेकिन, सुविधा रूकेगी नहीं।
निर्धारित तिथि से पहले ही सेवा शुरू : सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएंडटी (यशवंत मीना) का कहना था कि दस दिन पहले 23 दिसंबर को वाईफाई सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा था लेकिन, कंपनी तथा रेल कर्मचारियों ने इसे पहले ही पूरा कर दिया। आज विधिवत रुप से वाईफाई की सुविधा शुरू कर दी गई है जिसके बाद स्टेशन पर आने वाले यात्री निशुल्क इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply