ट्रैन में दोस्ती करना पड़ सकता है भारी : रैकेट पकड़ाया

0
240

पहले दोस्ती, फिर करते थे ब्लेकमेल
ट्रैन में अपरिचित यात्रियों से दोस्ती करना आपको महंगा पड़ सकता है। भोपाल के पास एक निगरानीशुदा सतिर बदमाश और उसके पुरे गिरोह को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया। यह गिरोह पहले यात्रियों से दोस्ती बढता था बाद में गिरोह में शामिल महिलाओं के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। गिरोह में दो महिलाओं समेत पांच सदस्य हैं। गिरोह सरगना पिपलानी क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश राजेन्द्र नारमुंडू बताया गया है। इस गिरोह को उस वक्त दबोचा गया, जबकि वह पीडि़त युवक से दो लाख रुपए वसूलने के लिए गंजबासौदा पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक मूलत: गंजबासौदा निवासी अंकित राजधानी में निजी कंपनी में काम करते हैं। वे ट्रेन से रोज आना-जाना करते हैं। बताया गया है कि ट्रेन में सफर के दौरान अंकुर की पहचान निहारिका सोनी से हुई थी। यह जान-पहचान जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। 23 मई की दोपहर निहारिका, अंकित को अपने परिचित राजेन्द्र नारमुंडू के घर ले गई। यह घर पिपलानी के गांधी मार्केट स्थित सब्जी बाजार के पास स्थित क्वार्टर क्रमांक 528 डी-3 है। यहां नारमुंडू ने दोनों का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींच लिए। इसके बाद राजेन्द्र ने अंकित से दो लाख रुपए की मांग की और रकम नहीं देने पर वीडियो और फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी दी।
अंकित ने रकम के लिए गंजबासौदा चलने को कहा। इस पर नारमुंडू ने तैयार हो गया और निहारिका की बड़ी बहन वर्षा सोनी, अजय ठाकुर और राजू छोटी, चारों कार से गंजबासौदा पहुंचे।अंकित इन लोगों को गाड़ी में ही बैठाकर पिता से पैसे लाकर देने का कहकर चला गया। बाद में वह अपने कुछ साथियों को लेकर आया और इन लोगों की खूब पिटाई की, साथ ही पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। इस दौरान राजू भाग गया।

Leave a Reply