जबलपुर डिवीजन में भरी जाएंगी सभी कैडरों के कर्मचारियों की वेकेंसी

0
105

डब्ल्यूसीआरएमएस-डीआरएम पीएनएम में मिलीं कई सौगातें

जबलपुर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ(डब्ल्यूसीआरएमएस) ने बुधवार को जबलपुर डिवीजन के डीआरएम डॉ. मनोज सिंह के साथ हुई पीएनएम मीटिंग में रेल कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे पुरजोर तरीके से उठाए। मजदूर संघ के पदाधिकारियों के तर्क व उनके द्वारा प्वाइंट टू प्वाइंट सामने लाई गई जानकारी के बाद डीआरएम ने कई मुद्दों पर अपनी सहमति जताते हुए अनेकों सौगातों पर मंजूरी की मुहर लगा दी। सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह रहा कि जबलपुर डिवीजन में सभी कैडरों के कर्मचारियों की वेकेंसी जल्द भरी जाएंगी। इसके लिए कैलेण्डर भी जारी कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएनएम मीटिंग में लिए गए फैसले में गुड्स गार्ड डीक्यू के रिक्त 100 पद, गुड्स गार्ड एलडीसीई के रिक्त 25 पद, टेक्निशियन-3 फिटर के 15 रिक्त पद, जेई-पी-वे डीक्यू के रिक्त 16 पद, टेक्निशियन-3 इंजिन के रिकत 23 पद, टेक्निशियन-3(टी एण्ड सी) के रिक्त 61 पद, टीसी डीक्यू के रिक्त 35 पद, बुकिंग क्लर्क डीक्यू के रिक्त 22 पद सहित लगभग दो दर्जन अन्य केटेगिरी के रिक्त पदों को भरने के लिए कैलेण्डर जारी किया गया है। मजदूर संघ द्वारा इसे कर्मचारीहित का बड़ा फैसला बताया जा रहा है। पीएनएम मीटिंग में कर्मचारीहित के अन्य कई फैसले भी लिए गए। मीटिंग में मजदूर संघ के डिवीजनल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, डिवीजनल सेक्रेट्री डीपी अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, ज्वाइंट जनरल सेक्रेट्री एसके वर्मा, जोनल कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, सविता त्रिपाठी, एमडी शमशाद, संतोष यादव, अशोक पाठक, समीर मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अफसर हुसैन, केके साहू, संतोष त्रिवेणी, मानिकचंद जायसवाल, रामजी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply