ब्राजील से बुलवाये डांसर, तीन हजार से ज्यादा बाउंसर्स और सिक्युरिटी गार्ड्स
नोटबंदी के बाद कर्नाटक के करोड़पति नेता जे. रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की शादी चर्चाओं में रही। पिछले माह हुई शादी का खर्चा करीब 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।इस शादी को करीब 50 हजार से ज्यादा गेस्ट ने अटेंड किया।
शादी बेंगलुरु पैलेस ग्राउंड में थी। शादी में ब्राजील से डांसर्स को बुलाया गया था। तीन हजार से ज्यादा बाउंसर्स और सिक्युरिटी गार्ड्स भी तैनात थे।शादी में आने वाले मेहमानों को गेट से अंदर तक 40 लग्जरी बैलगाड़ियों में बैठाकर ले जाया गया।बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टरों ने विजयनगर स्टाइल के मंदिरों के कई सेट तैयार किए, जिन्हें मेहमानों को दिखाया गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन ब्राह्मणी रेड्डी ने शादी के लिए 17 करोड़ की साड़ी पहनी थी। लाल रंग की इस ब्राइडल साड़ी में भारी हीरे जड़े हुए थे।जबकि ज्वैलरी 90 करोड़ की थी। इसके आलावा ट्रेडिशनल साउथ दुल्हनों की तरह इंडियन गोल्ड ज्वैलरी की बजाय ब्राह्मणी ने डायमंड ज्वैलरी पहनी।इसके अलावा, ब्राह्मणी और दूल्हे राजीव रेड्डी के घर के सेट्स भी बनाए गए। डाइनिंग एरिया को बेल्लारी गांव जैसा डिजाइन किया गया। बता दें कि यह रेड्डी का होमटाउन है।
आज ही www.railjeevansathi.com पर Free Registration करवाये।
Contact us – 07879768768