सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा सोलापुर मंडल में महा रक्तदान शिविर

0
26

1 दिन में एकत्र हुआ 650 युनिट रक्त

सीआरएमएस सोलापुर मंडल के निर्भीक, जुझारू एवं लोकप्रिय सचिव आर. विश्वनाथ के 57वें जन्मदिवस के अवसर पर 21 जून को सोलापुर, वाडी, कुर्डवाडी, दौंड तथा बेलापुर में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किए गए। एक ही दिन लगाए गए इन शिविरों में कुल 650 युनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह एक वरदान से कम नहीं है। सोलापुर में आयोजित शिविर का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक (सोलापुर) ए.के. दुबे ने किया।
अपर रेल प्रबंधक एम.एस. उप्पल अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे जिनमें सीनि. डीपीओ, सीनि.डीएमई, सीनि.डीएसटी व डीएसटी प्रमुख थे। संघ की ओर से आर. विश्वनाथ के साथ उल्हास बागेवाडी, किशोर पिल्लै, प्रकाश कदम, बी.एम. पाटिल, के.श्रीधर, देवेंद्र टिकाले, एस.विजय कुमार, रितुजा सोनावने, श्रावण चिहालकर, सरदेशमुख व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस शिविर में 175 युनिट रक्त एकत्र किया गया।
इसी तरह वाडी में आयोजित शिविर में 122 युनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के सफल आयोजन में बसंतराज एस. शिवपुत्र अप्पा एम, एस.जी. देसाई, रमेश घंटी, मल्लीकार्जुन, लक्षमण हरीशचंद्र, सुरेश, राम बलराम कृष्णा व संघ के अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम योगदान दिया। कुर्डुवाडी में 148 युनिट रक्त एकत्र हुआ। पेट्रिक पॉल, बालू जाधव, मस्के, अमोल पवार व संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने इस शिविर को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की। बेलापुर में ५२ युनिट रक्त एकत्र किया गया। बेलापुर शाखा के एस.पी. बेहरा, ओमप्रकाश भारती, सतीश, वारे, एस.डी. साल्वे व अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान अहम रहा। दौंड में आयोजित शिविर में कुल 153 युनिट रक्त एकत्र किया गया। मंडल अध्यक्ष (सोलापुर) के साथ एस.पी. काकडे, राकेश टिकोने, मनीषा जगताप व दौंड शाखा के अन्य कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मजदूर मसीहा डॉ. आर.पी. भटनागर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा किए गए इस मानवता भरे कार्य की सभी लोगों ने सराहना की।

Leave a Reply