पीओएच वर्कशाप भुसावल में हल्ला बोल

0
11

20 जून को सीआरएमएस द्वारा डब्ल्यूसीएएम-2 लोको की रिवाइरिंग का काम ठेके पर देने के विरोध पीओएच वर्कशाप भुसावल में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पीओएच शाखा के अध्यक्ष पी.एन. नारखेडे एवं सचिव डी.यू. इंगले के नेतृत्व में राजेश सोनी, कोषाध्यक्ष शरद भोले, कार्याध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कामगारों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया जिनमें अजीत आयोपकर, हरीचंद सरोदे, मेघराज तल्लारे व दीपक तावडे प्रमुख थे। लगभग एक घंटे तक सभी कामगारों ने सीआरएमएस का समर्थन करते हुए टूल डाऊन कर दिया। ठेकेदारीकरण के खिलाफ जोरदार नारे बाजी की गई। स्थिति गंभीर होते देख सीडब्ल्यूएम महोदय को यह आश्वासन देना पड़ा कि ठेका रद्द किया जाएगा एवं भविष्य में नियमित कार्यों को ठेके पर नहीं दिया जाएगा। इस पर हल्ला बोल आंदोलन समाप्त हुआ एवं सभी कामगार काम पर लौट गए।

Leave a Reply