मुम्बई में चलाई 12 उपनगरीय विशेष ट्रेन : सभी मुख्यालयों में दी गई श्रद्धांजलि

0
150

मध्य रेलवे ने भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस 2016 के अवसर पर दादरकुर्ला /थाणे/कल्याण तथा कुर्लामनखुर्द /वाशी /पनवेल के बीच यात्रियों के लाभ के लिए 12 विशेष उपनगरीय ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये उपनगरीय रेलगाड़ियां सभी स्टेशनों पर ठहरते हुए चलेंगी।

मेन लाइनडाउन स्पेशल : दादरथाणे स्पेशल 01.15 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और 01.55 बजे थाणे पहुंचेगी दादरकल्याण स्पेशल 02.25 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और 03.35 बजे कल्याण पहुंचेगी दादरकुर्ला स्पेशल 03.00 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और 03.15 बजे कुर्ला पहुंचेगी

मेन लाइनअप स्पेशल : कुर्लादादर स्पेशल 00.45 बजे कुर्ला से प्रस्थान करेगी और 01.00 बजे दादर पहुंचेगी कल्याणदादर स्पेशल 01.00 बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी और 02.10 बजे दादर पहुंचेगी थाणेदादर स्पेशल 02.10 बजे थाणे से प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे दादर पहुंचेगी

हार्बर लाइन – डाउन स्पेशल : कुर्लामनखुर्द स्पेशल 02.30 बजे कुर्ला से प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे मनखुर्द पहुंचेगी कुर्लापनवेल स्पेशल 03.00 बजे कुर्ला से प्रस्थान करेगी और 04.00 बजे पनवेल पहुंचेगी कुर्लावाशी स्पेशल 04.00 बजे कुर्ला से प्रस्थान करेगी और 04.35 बजे वाशी पहुंचेगी

हार्बर लाइन – अप स्पेशल : वाशीकुर्ला स्पेशल 01.30 बजे वाशी से प्रस्थान करेगी और 02.10 बजे कुर्ला पहुंचेगी पनवेलकुर्ला स्पेशल 01.40 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और 02.45 बजे कुर्ला पहुंचेगी मनखुर्द कुर्ला स्पेशल 03.10 बजे मनखुर्द से प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे कुर्ला पहुंचेगी

Leave a Reply