सेवानिवृत कर्मचारियों को नही मिल रहा है पेंशन परिलाभ

0
214

रेलवे महाप्रबंधक को बताई रेल कर्मचारियों की समस्याऐं

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई के कोटा निरीक्षण के दौरान दिनांक 10/03/2017 को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने महाप्रबंधक को रेल कर्मचारियों की 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल के मण्डल सचिव एस डी धाकड ने बताया कि 07वे वेतन आयोग को लागू हुए लगभग 01 वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है किन्तु अभी तक जून से जुलाई 2016 के बीच रेल सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियों को न तो सांतवे वेतन आयोग का लाभ दिया गया है और न ही पी.पी.. संशोधित किया गया है। सेवानिवृति के उपरांत भी कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। रेलवे चिकित्सालय में एम्बुलेन्स के डी.एस.-08 करने पर भी संघ पदाधिकारियों द्वारा रोष व्यक्त किया, एम्बुलेन्स आवश्यक आपातकालीन श्रेणी में आती है अतः बिना किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था किये डीएस-08 किया जाना उचित नही है। ज्ञापन में विभागीय चयन प्रक्रियाओं में निर्धारित दिशा निर्देश की अनुपालना नही किये जाने का मुद्दा भी महाप्रबंधक के समक्ष उठाया गया।

अन्य मांगों में संरक्षा से जुडे गार्ड, लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट एवं पेट्रोलमेन हेतु सीयूजी सिम उपलब्ध कराना, इन्जीनियरिंग विभाग के तकनीशियनों को पदोन्नति प्रदान करना, गंगापुरसिटी एवं सवाईमाधोपुर में कार्यरत कर्मचारियों एवं आश्रितों के लिए निजी चिकित्सालयों में मेडीकल सुविधा उपलब्ध कराना, एनपीएस स्कीम के तहत सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान करना, टिकिट चैकिं स्टाॅफ को टीटीई रेस्ट हाउस में मूलभूत सुविधाऐं प्रदान करना आदि मुख्य मांगे सम्मिलित थी।

प्रतिनिधि मण्डल में मण्डल सचिव एस डी धाकड के साथ संयुक्त महासचिव अब्दुल खालिक, भुवनेश पाण्डेय, रेणु पुरूषवानी, गीतम सिंह, सुधीर यादव, सुनीता जार्ज, अमृत कौर, प्रबोद बल्दुआ एवं एस के गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply