11 जून को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने परंपरा को तोड़ते हुए रेल कामगारों के हितैषी एस.के. सूद, महाप्रबंधक, मध्य रेलवे के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक भव्य व भावनापूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया। सीएसटी स्थित रेलवे ऑडीटोरियम में आयोजित इस समारोह में संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर, महामंत्री प्रवीण बाजपेयी, कोषाध्यक्ष आर.जी. निंबालकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। एस.के. सूद के अलावा, मध्य रेलवे के जीएम, एसडीजीएम, सीपीओ, सीएमई, डीआरएम (मुंबई मंडल) व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
एस.ए. सिद्दीकी, मुख्यालय सचिव ने सभा का संचालन किया। शुभारंभ में एस.एम. शुक्ला जी की फोटो पर माल्यार्पण व परंपरागत दीप प्रज्वलित किया गया। स्वागत समारोह के उपरांत प्रवीण बाजपेयी ने सूद के कार्यकाल का बखान करते हुए उनकी प्रशंसा की। डॉ. भटनागर ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सूद के मन में जो कामगारों के प्रति असीम प्यार और दुलार है वो अद्वितीय है। रेल के दो पहिए होते हैं – एक प्रशासन और दूसरा कामगार। सूद ने दोनों में तालमेल बैठाकर रेल की गति को आगे बढ़ाया और मध्य रेलवे की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने आगे कहा कि हम गांधीवादी सिद्धांतों पर चलते हैं और सच की राह पर चलने वाले सूद जैसे अधिकारियों का हम सम्मान करते हैं।
एजीएम, एसडीजीएम, सीपीओ, सीएमई व डीआरएम ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सूद के प्रति अपने आदर भाव को प्रकट किया। सूद ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस संगठन में डॉ. आर.पी. भटनागर जैसे महान नेता हैं, वह हमेशा कामगारों का लोकप्रिय रहेगा। उन्होंने तहे दिल से सीआरएमएस को धन्यवाद दिया। डॉ. भटनागर ने सीआरएमएस की ओर से उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। संघ मुख्यालय और मुंबई मंडल की सभी शाखाओं की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ व पुष्पहार भेंटकर विदाई दी गई