सूरत रेलवे स्टेशन से पाकिस्तानी पासपोर्ट और 50,000 रु. के नकली नोट के साथ शख्स गिरफ्तार

0
200

रेलवे पुलिस ने सूरत रेलवे स्टेशन से 16 दिसम्बर को एक शख्स को गिरफ्तार किया है।उसके पास से पुलिस ने 50,000 रु. के नकली नोट बरामद किए है। तलाशी के दौरान रेलवे पुलिस ने उसके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और सिम कार्ड भी बरामद किए है।

पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह वधेला ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य और केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ करेगी। पाकिस्तानी पासपोर्ट मिलने की वजह से पुलिस मामले को गंभीर बता रही है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 489बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply