हादसा 1 : सेल्फी के चक्कर में दो छात्रों की मौत
2015 में भारत में सेल्फी लेने के चक्कर में 76 लोगों ने गवाई जान
पूर्वी दिल्ली में सेल्फी के चक्कर में दो छात्रों की मौत का मामला सामने आाय है। आनंद विहार मे रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने वाले दो छात्रों की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस मरने वाले दोनों छात्रों के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र मयूर विहार में रहते हैं और सोमवार को रोजाना की तरह वह स्कूल के लिए निकले थे। हालांकि इस मामले में अभी परिवार के लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। इस घटना के बाद से दोनों परिवार में मातम का माहौल है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में भारत में सेल्फी लेने के चक्कर में 76 लोगों ने अपनी जान गवांई थी। रिपोर्ट में पाकिस्तान का नंबर दूसरा है। वहां नौ लोगों की मौत इस वजह से हुई। अमेरिका में 8 मौत हुई। वहीं रूस में 6 लोगों ने इस वजह से जान गवां दी। इस तरह ये दोनों देश इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। चीन ने सेल्फी के चक्कर में अपने 4 नागरिकों को खोया है।
हादसा 2 :ट्रेन पर चढ़ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, बुरी तरह झुलसा
मुंबई : सेल्फी फीवर हमेशा जानलेवा होता है या नहीं लेकिन कभी–कभी जरूर हो सकता है। मुंबई के एक 20 साल के नौजवान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। सेल्फी के शौक ने इस नौजवान को बाइकुला अस्पताल के बर्न ऐंड इंजूरीज विभाग में ऐडमिट होना पड़ा। जॉगेश्वरी में रहने वाले अरबाज खान नाम के युवक को ट्रेन पर चढ़ सेल्फी खींचना महंगा पड़ गया। बिजली के हाइटेंशन तारों के संपर्क में आकर अरबाज बुरी तरह झुलस गया।
15 जनवरी की दोपहर करीब 12:40 बजे कुर्ला रेलवे पुलिस को एक लड़के मोहम्मद अजमल ने आकर सूचना दी कि उसका दोस्त बिजली के तारों के संपर्क में आ गया है। पुलिस लड़के को लेकर रेलवे यार्ड की तरफ भागी। पुलिस ने पाया कि अरबाज ट्रैक पर पड़ा हुआ है।
अजमल ने पुलिस को बताया कि दोनों अपने एक दोस्त से मिलने कुर्ला आए थे। इसी बीच दोनों ने रेलवे यार्ड में तस्वीरें खिंचवाने का फैसला किया। दोनों यार्ड के पास खड़ी ट्रेन की तरफ चले गए। उन्हें इसकी जानकारी नहीं था कि बिजली के तारों में करंट दौड़ रहा है।