7 फरवरी से 13 फरवरी तक सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा संघ सप्ताह का आयोजन सभी मंडलों पर किया गया। इस दौरान संघ की शाखाओं द्वारा गेट मीटिंग, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साज सजावट व अन्य रोचक कार्यक्रमो में संघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में संघ के अध्यक्ष डॉ. आर पी भटनागर ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले संघ के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। साथ ही उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आर एन चांदुलकर, महामंत्री प्रवीण वाजपेयी सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।