डीआरएम मुंबई मंडल के समक्ष सीआरसीएलएस का विशाल प्रदर्शन

0
17
दिनांक 7 जुलाई 2017 को सीआरसीएलएस के आवाहन पर पूरे मध्य रेल से आए हुए जुझारू और कर्मठ सीआरसीएलएस सदस्यों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुंबई के समक्ष विशाल प्रदर्शन करके अपना रोष प्रकट किया। कार्यकारी अध्यक्ष शब्बीर शेख (रवि) एवं कोषाध्यक्ष अमित भटनागर ने सभी डिपो, स्टेशनों पर दौरा करके सेंट्रल रेलवे कॉन्ट्रेक्ट लेबर संघ के कामगारों को इस प्रदर्शन में आने के लिए प्रोत्साहित किया और प्रदर्शन सफल बनाया। सीआरसीएलएस के महामंत्री सफदर सिद्दीकी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया तथा इस प्रदर्शन की गंभीरता को सभी को बताया।
सीआरएमएस के उपाध्यक्ष तथा सीआरसीएलएस के कोषाध्यक्ष एवं कोंकण रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष अमित भटनागर अपने संबोधन में सेंट्रल रेलवे कॉन्ट्रैक्ट लेबर संघ की भूमिका, उपलब्धियां और आने वाले समय के आंदोलन के बारे में विस्तार में बताया। सीआरएमएस मुंबई मंडल सेक्रेटरी संजीव कुमार दुबे ने सीआरसीएलएस को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सीआरसीएलएस के मुंबई डिवीजन चेयरमैन शांताराम गांगुर्डे ने सीआरसीएलएस के पिछले संघर्षपूर्ण कार्यकाल की रुपरेखा बताई तथा किस तरह ठेकेदारों से लडक़र मजदूरों को उनका हक दिलवाया जा रहा है यह भी संक्षिप्त में बताया। माटुंगा शाखा के उपाध्यक्ष तथा माटुंगा वर्कशॉप के सीआरसीएलएस प्रमुख डी.के. सिन्हा ने जोशपूर्ण लहजे में सीआरसीएलएस के सभी सदस्यों को उनकी ताकत का परिचय कराया तथा सभी ठेकेदारों और प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि मजदूरों की जायज मांगों नहीं पूरी की गई तो यह प्रदर्शन तीव्र आंदोलन में बदल सकता है। सीआरसीएलएस के सलाहकार वाई.पी. शर्मा ने यह बताया कि कैसे कल तक एक बच्चे के रूप में सीआरसीएलएस का जन्म हुआ था और आज वह हर डिपो में काम ठप करने की ताकत रखता है। सभी पदाधिकारियों के क्रांतिकारी वक्तव्य के बाद सीआरसीएलएस के लड़ाकू नेता सचिव मुंबई मंडल सीआरसीएलएस आर.जे. सिंह ने इस प्रदर्शन में आए हुए सभी नेतागणों मुंबई, नागपुर, पुणे आदि स्थानों से आए हुए सेंट्रल रेलवे कॉन्ट्रेक्ट लेबर संघ के सभी बहादुर कामगारों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा के साथ अगले आंदोलन के लिए तैयार रहने का आवाहन किया।

Leave a Reply