सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने आयोजित किया मुफ्त मार्गदर्शन शिविर

0
27
9 जुलाई 2017 को होने वाली विभागीय परीक्षा की तैयारी हेतु संघ सदन दादर में 3 से 7 जुलाई तक सीआरएमएस ने मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया। 250 से भी अधिक अभ्यार्थियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। 3 जुलाई को शिविर का उदï्घाटन करते हुए मजदूर मसीहा डॉ. आर.पी. भटनागर अध्यक्ष, सीआरएमएस ने सभी अभ्यर्थियों को शुभेच्छा दी एवं उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए। चरित्रवान व्यक्ति ही जीवन में सफल हो सकता है। उन्होंने अनिल महेंद्रू, मुख्यालय उपाध्यक्ष, सीआरएमएस की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि वह निस्वार्थ रूप से लोगों को ज्ञान बांटने का सराहनीय कार्य करते हैं तथा सीआरएमएस के मानव सेवा के सिद्धांतों पर चलकर कामगार सेवा करते हैं। श्री प्रवीण बाजपेई, महामंत्री, सीआरएमएस ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सच्चाई के मार्ग पर चलने की सलाह दी। श्री अमित भटनागर, मुख्यालय उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं शिविर के सफल आयोजन में अहम भूमिका अदा की। 5 दिनों तक चले इस शिविर में अभ्यर्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अनिल महेंद्र एवं एम.एफ. खान ने परीक्षा से संबंधित सभी विषयों पर अभ्यर्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। सभी ने उनकी पढ़ाने की शैली की जमकर तारीफ की। शाम 4.00 बजे से 6.00 बजे तक चलने वाले इस शिविर का की खास बात यह रही कि पांचो दिन अभ्यर्थी बिना नागा उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों की संख्या में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी होती गई। इसी तरह पनवेल में भी सीआरएमएस पनवेल शाखा द्वारा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 6 और 7 जुलाई को किया गया। महेंदू्र ने वहां भी अभ्यर्थियों को बेहतरीन मार्गदर्शन दिया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। यहां भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
ज्ञात रहे की मध्य रेलवे में सीआरएमएस ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो विभागीय परीक्षा के साथ साथ रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए आरआरसी/आरआरबी परीक्षा की तैयारी हेतु इस तरह के मार्गदर्शन शिविर आयोजित करता है।

Leave a Reply