सीआरएमएस माटुंगा शाखाओं की तरफ से दिनांक 11 ओर 12 अगस्त को फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का कार्यक्रम ईएमयू (पीओएच) के मीटिंग रूम पीपीआईओ में रखा गया। सैकड़ों कामगार साथियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की व लाभ लिया।
स्र्पाक फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में डॉ. सुनीत वरगे व उनकी 13 सदस्यीय टीम ने बारीकी से कामगारों का निरीक्षण किया। जिसमें नाड़ी परीक्षण, डाईबिटीज, बीपी, प्रकृति परिक्षण, बीएमआई, ब्लड टेस्ट, आंख व भोजन आदि के बारे में निरीक्षण किया व जानकारी दी। कामगारों ने सीआरएमएस की इस पहल का स्वागत किया व धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से सीआरएमएस के अध्यक्ष श्री वी.के. सावंत की पहल व मेहनत से फलित हुआ साथ ही ईएमयू के सभी पदाधिकारियों ने भी सहयोग दिया। मुख्यालय उपाध्यक्ष श्री अनिल महेंद्रू ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। ईएमयू के अधिकारी वर्ग व दूसरे संगठनों के पदाधिकारियों ने भी सीआरएमस से इस प्रयास की सराहना की। दो दिनों तक चले इस शिविर का 200 से भी अधिक कामगारों ने लाभ उठाया।