ब्यूटी एवं स्किन : अंडे के छिलके से बनाएं ब्यूटी प्रॉडक्ट

0
6
अंडा न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट भी है। अंडे का इस्तेमाल बालों को स्मूद और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। अंडे का सफेद हिस्सा हो या फिर उसकी जर्दी, दोनों ही सेहत और सुंदरता के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है लेकिन क्या आपने अंडे के छिलके के फायदों के बारे में सुना है?
अंडे के छिलके का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी बहुत सी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके छिलके के सही इस्तेमाल से त्वचा साफ होती है और नेचुरल ग्लो आता है. अंडे का छिलका एक नेचुरल स्क्रब है लेकिन पूरा फायदा मिले, इसके लिए बहुत जरूरी है कि इसके सही इस्तेमाल का तरीका पता हो।
कैसे बनाएं अंडे के छिलके से ब्यूटी प्रोडक्ट?
अंडे के छिलके को यूज करने से पहले उसे अच्छी तरह साफ करके सुखा लें। धूप में छिलकों को सुखाने से उसकी बदबू दूर हो जाती है। बाद में इसे पीसकर पाउडर बना लें. आपका नेचुरल स्क्रब तैयार है। 1 आसान देसी तरीका जो टाइप 2 डायबिटीज़ को करता है कंट्रोल
किस तरह करें इस्तेमाल?
– अंडे के छिलके से बने पाउडर में नींबू का रस या फिर सिरका मिलाकर लगाने से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे तो साफ हो ही जाते हैं साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है.
– अंडे के छिलके में दो चम्मच शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है।
– अंडे के छिलके से बने पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में चीनी पाउडर मिला लें. इसमें मलाई मिलाकर सप्ताह में एकबार लगाए.
– अगर आपके दांत पीले हैं तो इस पाउडर से दांतों पर नियमित मसाज करें. इससे दांत नेचुरल तरीके से सफेद हो जाएंगे.
– आप चाहें तो इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे पर निखार आता है.

Leave a Reply