नई दिल्ली, यात्री अब हवाई जहाज और रेलवे का टिकट एक ही जगह से बुक कर पाएंगे। साथ ही उन्हें लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। रेलवे इसके लिए जल्द ही एक ऐसी एप लॉन्च करने जा रहा है जिससे दोनों ही तरह के टिकट एक ही जगह से बुक किए जा सकेंगे। खबरों की मानें तो यह एप इसी हफ्ते लॉन्च की जा सकती है। इस एप के तहत यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिसमें कुली, रिटायरिंग रूम, खाने के ऑर्डर समेत ट्रेन टिकट बुकिंग शामिल है।
क्या है रेलवे का कहना?
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस एप को रेलवे की सॉफ्टवेयर यूनिट सीआरआईएस डेवलप कर रही है। इस प्रोजेक्ट में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत आने का आनुमान लगाया गया है। देखा जाए तो रेलवे के लिए कई एप्स मौजूद हैं। लेकिन इनमें केवल एक ही सर्विस दी जाती है। यूजर्स को अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करनी पड़ती हैं।
इसी के चलते यह नई एप लाई जा रही है जिसमें एक ही जगह सभी सर्विस उपलब्ध कराई जाएंगी। भारतीय रेलवे की इस इंटीग्रेटेड रेलवे मोबाइल एप के प्रोजेक्ट की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गयी थी।
यूटीएस मोबाइल एप
इससे पहले एक पोस्ट में हमने आपको यूटीएस मोबाइल एप के बारे में बताया था जिससे यात्री अनारक्षित टिकट बुक करा सकते हैं। इसके बाद टिकट का प्रिंटआउट सीधे रेलवे स्टेशन पर लगी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से निकाला जा सकेगा। इस प्रोग्राम की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से की गई है। दिल्ली डिविजन के डीआरएम आर एन सिंह ने बताया, पूरे डिविजन के 62 रेलवे स्टेशनों पर यह मशीने लगाई जाएंगी। इसके लिए 300 से ज्यादा एटीवीएम खरीदी गई हैं। धीरे-धीरे 62 रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम मशीनों को इन्स्टॉल करने का काम शुरू किया जाएगा। अब पैसेंजरों को काउंटर्स की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें भी दूर हो सकेंगी। टिकट दलालों की सक्रियता भी कम होगी।