भोपाल के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अर्लट जारी

0
38
रेलवे स्टेशन पर बम की जांच करते पुलिसकर्मी।भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है डायल 100 पर कॉल कर भोपाल व हबीबगंज स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
धमकी के कॉल को गंभीरता से लेते हुए डायल 100 ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी। वहां से दोनों स्टेशनों पर आरपीएफ को अलर्ट किया गया। जीआरपीएफ और स्थानीय थानों के बल को साथ लेकर डॉग स्क्वाड के साथ दोनों स्टेशनों पर सर्चिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
सभी प्लेटफार्मों, पार्किंग, स्टेशन परिसर, प्रतिक्षालय समेत सभी स्थानों पर देर रात तक सर्चिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच की गई। कुछ यात्रियों को बैगों की भी तलाशी ली गई। रात 1.30 बजे दोनों स्टेशनों पर जांच में कुछ नहीं मिला। इधर डॉयल 100 से जानकारी लेकर जिस नंबर से फोन किया गया था उसकी भी पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डायल-100 पर एक अनजान शख्स ने कॉल करके भोपाल और हबीबगंज स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस विभाग कॉल करने वाले को तलाश कर रहा है। इसके साथ ही भोपाल और हबीबगंज स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि 100 को एक अज्ञात कॉलर ने यह धमकी दी। फोन नंबर की जांच में पाया गया कि यह कॉल पन्ना जिले का रहने वाले एक व्यक्ति ने की थी। लेकिन, मोबाइल फोन की लोकेशन भोपाल थी। फिलहाल कॉलर की पहचान नहीं हो सकी है।
जीआरपी, सिटी पुलिस और आरपीएफ पुलिस सहित अन्य विभाग की सुरक्षा टीम सघन जांच के लिए जुट गई है। रेलवे ने सर्कुलर जारी कर स्टेशनों पर मॉक ड्रिल करने और हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जम्मू के कठुआ से भारत में प्रवेश कर गए हैं, जो किसी भी वक्त बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। भोपाल और हबीबगंज स्टेशन से सभी प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, ब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय, सभी ट्रेनें और यात्रियों के बैग की सघनता से तलाशी ली जा रही है।

Leave a Reply