बस्ती के पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुंबई से गोरखपुर आ रही कुशीनगर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना देकर सनसनी फैलाने वाला युवक सुनील गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे इस बरे में पूछताछ कर रही है। सुनील ने 24 अप्रैल की सुबह देर से बस्ती पहुंची कुशीनगर एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना दी थी। इससे पुलिस-प्रशासन के साथ रेलवे में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और बस्ती जिले के आला आधिकारी बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे। सभी ने ट्रेन में सघन चेकिंग की। हालांकि इस दौरान न बम मिला न कोई आपत्तिजनक सामान।सूचना देने वाले युवक सुनील जायसवाल को पुलिस ने ट्रेन के ही एक कोच के शौचालय दे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply