नई दिल्ली, अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है और अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। रेल यात्रियों को टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सितंबर तक सर्विस चार्ज में रियायत मिलती रहेगी। सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए इस छूट का ऐलान किया था।
आईआरसीटीसी के जरिए रेल टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रुपए प्रति टिकट का सेवा शुल्क लगता है। नोटबंदी के बाद 23 नवंबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 के बीच टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क से छूट दी गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जून, 2017 तक कर दिया गया।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब सरकार ने यह समयसीमा इस साल सितंबर के आखिर तक बढ़ा दी।