ग्वालियर, हरिशंकरपुरम स्थित रेलवे के टीएसएस सिग्नल लाइन (बिजली घर) में आग लगने से अफरा थपरी मच गई। आग की सूचना रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रात 8.45 बजे फायर ब्रिगेड को दी गई। दस मिनट में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी रूपसिंह स्टेडियम से मौके पर पहुची। जिसमें एक गाड़ी फॉर्म टेंडर की थी।

आग बुझाने के लिए फॉर्म टेंडर से आसानी से बुझाई जाती है। आग लगते ही फेस बंद करके लाइट को बंद किया गया। जिससे आग ज्यादा नहीं फैल पाई । फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कुछ बाल्टियों और रेत से आग पर काबू कर लिया। अगर समय रहते आग बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसी स्टेशन से ट्रेनों को बिजली की सप्लाई दी जाती है। रेलवे क्रोसिंग के पास बने इस बिजली घर से ही सप्लाई होती है। वहीं आसपास के क्षेत्र में हरीशंकरपुरम और नीडम व अन्य कॉलोनियां है।

रेलवे ने यहां फायर सिस्टम नहीं लगाया। मौके पर पहुंचे लीडिंग फायर मैन देवेन्द्र जखेनियां ने रेलवे के अधिकारियों को फायर सिस्टम लगाने के लिए कहा। जिससे भविष्य में कोई घटना होने से पहले इससे रोका जा सके।

Leave a Reply