आओ अपने सपने सच कर डालें आओ इतिहास नया इक रच डालें मौका आज मिला है फिर मिलेगा नहीं सूरज मुखी फिर दोबारा खिलेगा नहीं तुम जो चाहो सितारा बनके चमक सकोगे असली सिक्के की तरह चाहो तो खनक सकोगे चाहो तो सितारा बन जगमगा सकते हो चाहो तो सपने हकीकत में बदल डालो जो करना है आज करो कल पर न डालो।