समस्तीपुर, जीएसटी के लागू होने के बाद रेलवे के टिकट के साथ-साथ रेलवे ने खाद्य सामग्री पर भी टैक्स लगाया है। इसके कारण जहां टिकट लेने के लिये यात्रियों को थोड़ा जेब ढीली करनी पड़ेगी, वहीं खानपान के सामान के मूल्यों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि खानपान की सामग्री में 12 से 18 प्रतिशत तक जीएसटी लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खानपान नन एसी में 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। जबकि अपूर्वा के खाना पर भी 12 प्रतिशत एवं पेंट्रीकार के खाद्य सामग्री पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। हालांकि यात्रियों से रेलवे एवं पेंट्रीकार द्वारा फिलहाल कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जायेगा। सीनियर डीसीएम बिरेंद्र कुमार ने बताया कि पेंट्रीकार एवं प्लेटफार्म पर बने स्टॉल के लिये खाद्य सामग्री का मूल्य निर्धारित है। मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है। उसी मूल्य पर यात्रियों को सामान दिया जायेगा। अपूर्वा में भी मूल्य निर्धारित है। अपूर्वा के सेल में रेलवे स्वयं रिवर्स चार्ज जमा कर सरकार को जीएसटी देगा। यात्रियों को पूर्व निर्धारित दर के आधार पर ही खाद्य सामग्री दी जायेगी। सीनियर डीसीएम बिरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ स्टेशन से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई की गयी। पूर्व से निर्धारित दर पर ही सभी खाद्य सामग्री बेची जानी है। अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो दोषी स्टॉल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। पेंट्रीकार, अपूर्वा या स्टॉल पर फिलहाल कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना है।