(अशीष निगम उर्फ बिहारी लाल)

परहित में न किया वो काम कहां,
वो काम कहां,
देशभक्त न हो वो इंसान कहां,
वो इंसान कहां,
दूसरों के काम न आया वो शरीर कहां,
वो शरीर कहां,
बुजुर्गों का सम्मान नहीं वो संगठन कहां,
वो संगठन कहां,
तिरंगे को जिसने न थामा वो देशभक्त कहां,
वो देशभक्त कहां
संगठन को जिसने समय न दिया वो कार्यकर्ता कहां,
वो कार्यकर्ता कहां,
मां-बाप को जिसने सम्मान न किया वो सुपुत्र कहां,
वो सुपुत्र कहां,
नारी का जिसने अपमान किया वो इंसान कहां,
वो इंसान कहां।

Leave a Reply