नई दिल्ली, भारतीय रेलवे के नियमों में छोटा सा भी बदलाव होता है तो उससे पूरे देश की जनता पर काफी बड़ा असर देखने को मिलता है। दरअसल, भारत में रेल यातायात का सबसे प्रचलित और सस्ता साधन है, इसी के चलते इसकी मांग भी खूब है। 1 जुलाई से रेलवे के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आइए जानते हैं 1 जुलाई से बनने वालें हैं कौन से नियम और कौन से नियम बन जाएंगे इतिहास।
1- तत्काल टिकट का नियम 1 जुलाई से रेलवे के तत्काल टिकट से जुड़ा एक नियम बदल जाएगा। नए नियम के तहत तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आपको 50 फीसदी रिफंड मिलेगा। इससे पहले रेलवे तत्काल टिकट कैंसिल करने पर एक भी पैसा रिफंड नहीं करता था चाहे वह टिकट ऑनलाइन बुक कराई हो या फिर टिकट काउंटर से।
2- तत्काल टिकट बुकिंग का समय भी बदलेगा एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। 1 जुलाई के बाद अगर आप एसी कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आपको सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच में ही टिकट बुक करना होगा। वहीं दूसरी ओर स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय पहले जैसा ही यानी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
3- नहीं मिलेगा वेटिंग का टिकट रेलवे ने लोगों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई से आपको वेटिंग लिस्ट का टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे ने फैसला किया है कि अब लोगों को सिर्फ कंफर्म टिकट दिया जाएगा या फिर आरएसी टिकट दिया जाएगा। वेटिंग लिस्ट के टिकट के झंझट से अब मुक्ति मिल जाएगी।
4- कई भाषाओं में जारी होगा टिकट अभी तक रेलवे की तरफ से सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही टिकट जारी किया जाता है। 1 जुलाई से एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिसके तहत रेलवे यात्रियों को सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि अन्य कई भाषाओं में भी टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए पहले भाषा का चुनाव करना होगा।
राजधानी और शताब्दी में बढ़ेंगे कोच : राजधानी और शताब्दी में सफर करने वालों के लिए भी रेलवे तोहफा लेकर आ रहा है। रेलवे ने फैसला किया है कि इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को टिकट लेने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही, रेलवे ने यह भी फैसला किया है कि इन दो प्रीमियम ट्रेनों में पेपरलेस वर्क कल्चर को लागू किया जाना चाहिए।