सीआरएमएस नागपुर, रनिंग शाखा द्वारा विशाल मोर्चा

0
8
दिनांक 10.08.2017 को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ रनिंग शाखा नागपुर द्वारा विशाल मोर्चा निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा गार्ड लोगों ने हिस्सा लिया।
ज्ञात हो नागपुर डिवीजन का रनिंग स्टाफ जो कि रेलवे तथा यात्रियों की सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ है, बहुत ही शोषित एवं पीडि़त है। दिनांक 23.03.2017 को शाखा द्वारा धरने का आयोजन किया गया था जिसमें प्रशासन ने सभी समस्याएं सुलझाने का वादा किया था लेकिन समस्याएं कम होने की वजाए और बढ़ती ही जा रही हैं।
रेलवे बोर्ड द्वारा छुट्टी का कोटा 30′ निर्धारित है लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ 5′ -10′ स्टाफ को ही छुट्टी दी जा रही है तथा जो कर्मचारी आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र देकर जाते हैं उन्हें अनुपस्थित बताकर उनका वेतन काटा जा रहा है। कर्मचारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करना नियोक्ता की जिम्मेदारी है लेकिन मध्य रेलवे के नागपुर मंडल द्वारा कर्मचारियों के वेतन से 50/- प्रतिमाह कटौती की जा रही है। इसके अलावा रनिंग स्टाफ जो 24 घंटे ड्युटी करता है उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया जिस कारण रेलवे परिसर में असमाजिक तत्त्वों द्वारा चाकू दिखाकर कर्मचारियों की कीमती सामान एवं पेसे लूटे जा रहे हैं जिस कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। पार्किंग में गाड़ी चोरी होना तथा पेट्रोल चोरी होना आम बात है।
इसके अलावा लोको रनिंग तथा ट्रैफिक रनिंग विभाग में रिक्तयां इतनी ज्यादा हो गई हैं कि समय पर छुट्टी तथा रेस्ट तक नहीं मिलता। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर मोर्चे का आयोजन किया गया। सीआरएमएस ने यह चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया तो तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
मोर्चे को सफल बनाने में मंडल सचिव देबाशीष भट्टाचार्य, मंडल संगठक बंडू रंधई, बढवू व्रंदावन, ई.वी. राव, वी.एस. ताकसांडे, जी.वी. नायर, के.पी. सिंह, मिलिंद पाठक, पी.एन. तांती तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply