मांगें मनवाने को रेलवे कर्मचारियों ने भरतपुर स्टेशन पर किया प्रदर्शन

0
68

भरतपुर, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के आह्वान पर बुधवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की स्थानीय शाखा द्वारा रेल कर्मचारियों की लंबित विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बनैसिंह ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम जब तक भारत सरकार समाप्त नहीं करेगी, तब तक मजदूर संघ संघर्ष जारी रहेगा और इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। युवा रेल कर्मचारियों के साथ न्यू पेंशन स्कीम सबसे बड़ा धोखा है। शाखाध्यक्ष केके सिंह यादव ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के 2 साल गुजर जाने के बावजूद अभी तक रनिंग स्टाफ का माइलेज रेट को घोषित नहीं किया गया है। सरकार ने मांगे नहीं मानी तो एनएफआईआर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। उन्होंने फिटनेस फार्मूला को रिवाइज कर वेतन वृद्धि करने, सेफ्टी कैटेगरी में रिक्त पदों को भरने की मांग की। इस अवसर पर प्रेमदास, जगदीश बघेल, आरके राजोरिया, मेघसिंह, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह महावर, शिवचरण सिंह, विनय कटियार, अशोक कुमार आदि रेल कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply