ट्रैन की चपेट में आने से दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

0
203

बिहार के सासाराम स्टेशन के पास 19 नवम्बर को तीन लड़कियों की ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर ही दो की मौत हो गई। एक को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है। तीनों लड़कियां इयर फोन लगाकर ट्रैक पर चल रही थी।

तीनों लड़कियों के बारे में बताया जा रहा है कि बौलिया से गौरक्षमी कोचिंग करने के लिए जा रही थी। इस दौरान तीन कान में इयर फोन लगाई हुई थी। जिसके के कारण ट्रेन की आवाज आवाज नहीं सुनी। जिससे हादसा हो गया।घर से कोचिंग जाने के दौरान कुछ देर रास्ता नहीं होने के कारण तीनों लड़कियां रेलवे ट्रैक पर चल रही थी। इस दौरान पीछे से आ तेज गति से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। दोनों शवों को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply