नई दिल्ली, रेल यात्रियों को अब ट्रेन में सफर करते हुए गर्म या ठंडे पानी के लिए स्टेशन आने का इंतज़ार नहीं करना होगा। रेल मंत्रालय ट्रेनों में डिस्पेंसर लगाने की तैयारी कर रहा है। इससे आप दोनों ही तरह के पानी मुफ्त में ले सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा बच्चों के दूध के लिए गर्म पानी के लिए परेशान होने वाले लोगों को होगा। साथ ही गर्मी में ठंडा पानी भी पीने की चाहत पूरी होगी। अभी लोग सफर के दौरान थर्मस में दूध लेकर यात्रा करने को मजबूर होते हैं।
प्रयोग के तौर पर इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस दीनदयालु कोच में लगाने की योजना है। लंबी दूरी की ट्रेनों में रेलवे आम लोगों के लिए अनारक्षित दीनदयालु कोच लगा रहा है। इसमें स्वच्छ पानी के लिए आरओ मशीन लगी है। इसे ही बदलकर अब गर्म व ठंडे पानी वाली मशीन लगाने की योजना है। इसका फायदा यह होगा कि आसानी से यात्रियों को पानी मिल जाया करेगा। ट्रेन से स्टेशनों पर उतरकर पानी लेने की मजबूरी नहीं होगी। इसके अलावा रेलवे ने जननी सेवा की भी शुरुआत स्टेशनों पर की है। इससे बच्चों का खाना स्टेशनों पर दिया जा रहा है। रेल मंत्रालय की जननी सेवा में स्टेशन पर गरम दूध, सेरेलेक और गरम पानी मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि इसका फायदा बड़े वर्ग को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि यह सुविधा मुंबई, हावड़ा नागपुर, सूरत, वाराणसी, लखनऊ जैसे बड़े स्टेशनों पर ही मिल रही है। ट्रेनों में गर्म पानी मिलने से बड़ी तादाद में लोगों को फायदा मिलेगा।