पूरी तरह से होगा महिलाओं के नाम

मुंबई का सेंट्रल रेलवे माटुंगा रेलवे स्टेशन नया इतिहास रचने जा रहा है. लगभग एक हफ्ते के बाद यह स्टेशन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हवाले कर दिया जाएगा. यह स्टेशन देश का पहला स्टेशन होगा जहां पर सभी महिलाएं कर्मचारी होंगी. इससे पहले हाल ही में जयपुर का मेट्रो स्टेशन महिलाओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है. आपको बता दें कि माटुंगा स्टेशन पर लगभग 30 महिलाओं का स्टाफ है. इनमें कुल 11 बुकिंग के लिए, 7 टिकट कलेक्टर्स, 2 चीफ बुकिंग अडवाजर्स व अन्य कर्मचारी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस कदम के पीछे सेंट्रल रेलवे के जीएम डीके शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिससे महिला सशक्तिकरण में काफी मदद मिलेगी. कहा जा रहा है कि इस स्टेशन को एक प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो कई अन्य स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जा सकता है. इससे पहले भी कुर्ला स्टेशन पर ममता कुलकर्णी नामक महिला कर्मी को स्टेशन मास्टर बनाया जा चुका है

Leave a Reply