विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में माटुगा वर्कशॉप सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया जो लगभग दो माह तक चला। मुख्य कार. प्रबंधक श्री रिषिलाल की अपील पर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ माटुंगा की दोनों शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में पूरा सहयोग दिया। डिप्टी सीईई (ईएमयू) श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव की पहल पर ईएमयू परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कामगारों के साथ सीआरएमएस के कार्यकर्ताओं, सुपरवाईजर्स एवं अधिकारी वर्ग ने एक टीम के रूप में स्वयं झाडू उठाकर साफ-सफाई अभियान चलाया। जहां कल तक कचरे के अंबार लगे रहते थे वहां आज सुंदर उपवन बनाए गए। हरे-भरे पौधों घास व सुंदर गमले लगाकर सौन्दर्यीकरण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मु. कार.प्र. श्री रिषिलाल ने स्वच्छता अभियान के तहत उत्तम कार्य करने वाली शॉप को पुरस्कार भी वितरित किए। माटुंगा वर्कशॉप मध्य रेलवे का सबसे बड़ा वर्कशॉप है। गुणवत्ता के मामले में इसकी अपनी अलग पहचान है। समस्याएं भी हैं परंतु सीआरएमएस के पदाधिकारी समय-समय पर प्रशासन से बातचीत कर उन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं। हाल ही में श्री अनिल महेंदू्र, मु. उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सीआरएमएस का प्रतिनिधिमंडल श्री रिषिलाल से मिला एवं कामगारों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। मु.कार.प्र. ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि सभी समस्याओं को शीघ्र हल किया जाएगा। इनमें डीएआर के लंबित मामले, प्रमोशन, सब्सिट्यूट खलासियों की स्क्रीनिंग, टाइम ऑफिस स्टाफ की समस्याएं, क्वालीवाइड कोटा के तहत नोटीफिकेशन, आऊटसोर्सिंग आदि के मुद्दे शामिल थे। स्वच्छता अभियान के दौरान सीआरएमएस द्वारा किए गए सहयोग के लिए मु.कार.प्रबंधक ने आभार व्यक्त किया।